Kanya Sumangala Yojana 2024: खुशखबरी है बेटियों के लिए, कन्या सुमंगला योजना का पैसा खाते में आ गया है, जाने आसान तरीका भुगतान स्टेटस चेक करने हेतु 

Kanya Sumangala Yojana 2024: कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की है, इस योजना से द्वारा बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र है और इस योजना के लिए आवेदन किया तो आपको चेक करना चाहिए की क्या सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की राशि आपके खाते में आई है या नही। आज आपको इस आर्टिकल में यही बताएँगे की कैसे आप भुगतान की स्थिति के बारे देख सकते है।

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

दोस्तो आपको बता दे की इस योजना को उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा बेटियों की आर्थिक सहायता की जाती है। दोस्तों आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को विभिन्न चरणों में दिया जाता है। योजना के तहत बेटियों को 5000 रूपये से लेकर 7000 रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है।

ऑनलाइन भुगतान कैसे चेक करे ?

कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में राशि सरकार द्वारा ट्रान्सफर कर दी गई है, लेकिन अगर आपके खाते में ये राशि नही आई हो, इसलिए आपको समय-समय पर भुगतान की स्थिति को चेक करते रहना चाहिए। यदि आप अपने भुगतान की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें।

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक- आपको पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. पेमेंट आप्शन क्लिक- इसके बाद आपको पेमेंट स्टेटस आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  3. DBT स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करें- इसके बाद आपको “DBT स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगा।
  4. स्कीम का चयन करे- एक नया विंडो जो खुला है वहा पर आपको केटेगरी में स्कीम का चयन करना होगा, यूपी पेंशन योजना के लिए “any other external system” को सेलेक्ट करना होगा।
  5. भुगतान की स्थिति की जाँच करे- अब आपको DBT स्टेटस में पेमेंट पर क्लिक करना होगा।
  6. भुगतान विविरण प्राप्त करे- अब आपको “फण्ड स्टेटस” में “Approved by agency”, “Treasury status ”में “Treasury signed” और “फाइल स्टेटस” में “Bank received” दिखना चाहीए, और अगर ये नही दिखा रहा है इसका मतलब यही है की आपके अकाउंट तमे अभी तक पैसे नही आए है।
  7. भुगतान स्थिति पर गौर करे – यदि आपके “FILE STATUS” में “Payment Pending/ Send to Bank ” दिख रहा है तो इसका मतलब यही है की आपको इंतज़ार करना है, बहुत ही जल्द आपका कन्या सुमंगला योजना का पैसा आपको मिल जाएगा।

Read more: Personal Loan Without Pan card Application: 50,000₹ का लोन ले, बिना पैन कार्ड के, जाने विस्तृत जानकारी 

Leave a Comment