Jan Dhan Account: जन धन अकाउंट को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के तहत आप जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट खुलवा सकते । इस योजना को शुरू हुए पूरे 10 साल समाप्त हो चुके है। इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकी उस समय भारत में आधे से भी ज्यादा आबादी के कोई बैंक अकाउंट खुले हुए नही थे और ये सबसे बड़ी समस्या सरकार के सामने खडी हो गई । क्योंकी सरकार कोई भी योजना बनाती है, उसका लाभ जनता तक लाभ सीधे कैसे पंहुचा सकते है। इसलिए इस योजना शुभारम्भ कीया गया था ।
आपको बता दे की SBI अकाउंट भी जन धन अकाउंट की ही तरह है | इस अकाउंट में भी कस्टमर को जनधन अकाउंट के समान ही जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है।आज हम आपको इस आर्टिकल में एसबीआई के जीरो बैलेंस के अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
SBI अकाउंट
आपको ये जान कर ख़ुशी होगी की एसबीआई का अकाउंट भी जीरो बैलेंस के साथ खुलवा सकते है। SBI के इस अकाउंट को बेसिक सेविंग बैंक डीपोजिट अकाउंट भी कहते है। इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खुलवा सकते है। लेकिन कस्टमर को अकाउंट खुलवाने के लिए केवाईसी की शर्तो को पूरा करना अनिवार्य है । आप चाहे तो SBI में जॉइंट सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते है।
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट के फायदे
- आपको SBI में अकाउंट खुलवाने के बाद मिनिमम बैलेंस अकाउंट में रखने की कोई की जरूरत नही होती है।
- इसमें आपको ये भी फायदा भी मिलेगा की अगर आपके अकाउंट में कम बैलेंस है तो भी कोई पलेंटी नही देनी होगी।
- आप चाहे उतना बैलेंस SBI के अकाउंट में रख सकते है, इसमें कोई भी राशि रखने की सीमा नहीं है।
- SBI में अकाउंट खुलवा कर खाताधारक को पासबुक, बेसिक रुपे एटीएम डेबिट कार्ड, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
- इसमें खाताधारक को यूपीआई के जरिये पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती है।
- अगर SBI खाताधारक अपना बैंक अकाउंट को क्लोज करना चाहता है तो उसे कोई भी चार्ज देने की जरूरत नही होती है।
आवश्यक सुचना
आपको बता दे की SBI में जीरो बैलेंस पर अकाउंट तभी खुलवा सकते है लेकिन उसके लिए आपके पास दूसरा कोई भी सेविंग अकाउंट खुला हुआ नही होना चाहिए । लेकिन इसका दूसरा रास्ता भी है, आपका सेविंग अकाउंट खुला है तो, आपको 30 दिन के अंदर उसको बंद करवाना होगा और इसके बाद आप अपना जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवा सकते है ।
Read more:http://Free Scooty Yojana 2024: कॉलेज छात्राओं को मिलेगी फ्री में स्कूटी, जाने कैसे करेंगे आवेदन