SBIF Asha Scholarship Yojana 2024: एसबीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित SBIF (State Bank of India Foundation) आशा स्कॉलरशिप योजना एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहायता कार्यक्रम है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। एसबीआई फाउंडेशन स्टेट बैंक की सीएसआर ब्रांच है।
दोस्तों हाल ही में एसबीआई फाउंडेशन द्वारा आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, जिसकी अंतिम दिनांक 1 अक्टूबर,2024 रखी गई है। इस स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को 15,000 से 75,000 की आर्थिक सहयोग किया जाएगा। इस योजना का लाभ 6 से 12 वीं के छात्र ले सकते है। जो छात्र इस योजना के लिए पात्र है वे आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दे रखी है।
SBIF आशा स्कॉलरशिप योजना क्या है?
इस योजना को एसबीआई फाउंडेशन की शिक्षा शाखा एकीकृत शिक्षण मिशन के तहत शुरू किया गया है। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य योग्य लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करना है। इस योजना के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि पैसों की कमी के कारण कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े।
इस स्कॉलरशिप के लिए 6 से 12 छात्र आवेदन कर सकते है और इसके साथ में 100 NIRF यूनिवर्सिटीज या कॉलेज ओए आईआईटी से स्नान्तक और आईआईएम से एमबीए/पीजीडीएम कोर्स कर रहे है वे भी आवेदन कर सकते है । चयनित छात्र आगे पढाई करने के लिए 15000 से 7 लाख 50 हज़ार रूपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते है।
पात्रता
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए ।
- आवेदक छात्र कक्षा 6 से 12 तक या फिर अंडर ग्रेजूएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर IIT /आईआईएम में से कोई भी कोर्स कर रहा हो।
- छात्र के पिछली कक्षा में कम-से-कम 75% अंक हो ।
- आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- आवेदक छात्र अंडर ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजूएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर IIT /आईआईएम में पड़ता हो तो उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
- वर्तमान में छात्र किसी-न-किसी कक्षा में पढता हो।
विशेष जानकारी
- इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम में लडकियो को 50% स्लॉट आरक्षित होंगे।
- इस प्रोग्राम में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति को प्रथम वरीयता दी जाएगी।
लाभ
- 6 से 12वीं के छात्रों को 15,000 रूपये की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी ।
- अंडर ग्रेजुएट छात्रों को 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
- पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 70,000 रूपये की आरती सहायता प्रदान की जाएगी ।
- IIT छात्रों को 2 लाखो रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
- IIM के छात्रों को 7,50,000 रूपये की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी ।
आवश्यक दस्तावेज
- छात्र की पिछली कक्षा की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- जिस नई कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लिया है वहा की रसीद
- कॉलेज एडमिशन प्रमाण पत्र के तौर पर प्रवेश पत्र
- छात्र के बैंक अकाउंट की डायरी
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- इसके बाद पाको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा ।
- पंजीकृत आईडी से लॉगिन करे, इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे ।
- अगर आप पहले से पंजीकृत नही है तो, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर रजिस्टर हो जाए।
- लॉगिन होने के बाद “SBIF आशा scholarship योजना” पर क्लिक करे।
- इसके बाद पपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे माँगी गई सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
- इसके बाद आपको सारी टर्म and कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा।
- अब आप एक बार आवेदन फॉर्म को रिव्यु करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन-https://www.sbifashascholarship.org/